मेरा व्यक्तिगत स्टाइल बोरिंग: दीपिका
गुड़गांव: बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका का मानना है कि उनका निजी स्टाइल बोरियत भरा है। दीपिका का कहना है कि अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए वह अपने स्टाइलिस्ट की मदद लेती हैं।
शनिवार को ‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015’ के पहले दिन अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गीत लॉन्च के मौके पर दीपिका ने कहा, “मेरा निजी स्टाइल बोरिंग है। मुझे नहीं लगता की मेरा कोई व्यक्तिगत स्टाइल सेंस है। इसलिए मैं अपने लुक के लिए अंजू मोदी जैसे डिजाइनर्स की मदद लेती हूं, जिनका काम बेहतरीन है।”
दीपिका ने कहा, “हमें रेड कार्पेट से लेकर फिल्म शूट, विज्ञापन या फिल्म प्रीमियर जैसे किसी न किसी मौके के लिए स्टाइलिश होना पड़ता है और उस खास मौके के अनुसार तैयार होना पड़ता है। इसलिए मेरे वार्डरोब में केवल जींस और टॉप ही होते हैं। रोजमर्रा के सजने-संवरने पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देती।”
दीपिका ने कहा कि रोजमर्रा में वह आरामदायक कपड़ों को ज्यादा तरजीह देती हैं।
AGENCY