अब बेहतरीन अभिनय की अभिलाषी हैं अभिनेत्रियां: इरफान खान
नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान का कहना है कि भारतीय अभिनेत्रियां अब फामूर्लाबद्ध फिल्मों के बजाए अभिनय आधारित किरदार को प्राथमिकता दे रहीं हैं। इरफान फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण के अनूठे अभिनय और ‘जज्बा’ में एश्वर्य राय बच्चन के दमदार अवतार से काफी प्रभावित हुए हैं।
अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या आज अभिनेत्रियां लीक से हटकर किरदार निभाना पसंद करती हैं, तब इरफान ने आईएएनएस से कहा, “हां, आज के समय में कई अभिनेत्रियां सिनेमा में किरदार आधारित फिल्मों में अधिक काम करना चाहती हैं।”
इरफान ने कहा, “अभिनेत्रियां अभिनय चाहती हैं और वह अब अभिनय को लेकर अभिलाषी हो रही हैं, जो कि एक अच्छी बात है।”
इरफान अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ के प्रचार के लिए एश्वर्य के साथ दिल्ली आए थे।
इससे पहले दिपीका के साथ फिल्म ‘पीकू’ में दर्शकों ने दीपिका-इरफान की जोड़ी को बहुत पसंद किया था।
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जज्बा’ के बारे में इरफान ने कहा, “मैं फिल्म में किसी चुनौती को नहीं देख रहा था, मैं इसमें मनोरंजन खोज रहा था। यह फिल्म काफी अनूठी है और यह पैसा वसूल है।
इरफान-एश्वर्य अभीनीत फिल्म ‘जज्बा’ 9 अक्टूबर को रिलीज होगी।
AGENCY