देश/विदेश

भारत में धर्म से प्रेरित हत्याएं और गिरफ्तारियां हुईं: अमेरिका

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी 2014 पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में धर्म से प्रेरित हत्याएं, गिरफ्तारियां, दंगे और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन की घटनाएं हुई हैं और कुछ मामलों में पुलिस सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रही है।

विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के भारतीय खंड में विदेश विभाग ने कहा है कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव पूर्ण बयान दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है धर्म से प्रेरित हत्याओं, गिरफ्तारियों, बलपूर्वक धर्मांतरण, सांप्रदायिक दंगों और व्यक्ति के धर्म परिवर्तन के अधिकार को रोकने वाली कार्रवाइयों की सूचना मिली है।

इसमें कहा गया है कि कुछ मामलों में स्थानीय पुलिस सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रही है। इसमें अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं भी शामिल हैं।

स्थानीय गैर सरकारी संगठन :एनजीओ: एक्ट नाउ फॉर हॉर्मनी एंड डेमोक्रेसी के अनुसार 2014 में मई से साल की समाप्ति तक धर्म से प्रेरित हमलों की आठ सौ से अधिक घटनाएं हुईं। 

ललित के झा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button