देश/विदेश
प्रधानमंत्री मोदी की तुलना महात्मा गांधी से
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय गोयल ने महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की।
राजस्थान से राज्यसभा सांसद गोयल ने दिल्ली में अशोका रोड स्थित अपने सरकारी घर के बाहर पोस्टर लगाया है जिसमें उन्होंने मोदी की बड़ाई ‘साबरमती के संत’ के रूप में की है।
पोस्टर पर मोदी की तस्वीर है और इस पर लिखा है, “दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।”
ये पंक्तियां महात्मा गांधी पर लिखी गईं इन पंक्तियों से ली गई हैं, “दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।”
यह पोस्टर मोदी के सात दिन के विदेश दौरे से लौटने के बाद लगाया गया है।
राजधानी में गोयल का सरकारी आवास भाजपा मुख्यालय के बिलकुल सामने है।
AGENCY