भोजपुर में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी
आरा: भोजपुर में एक अक्टूबर से दाखिल होने वाले नामांकन के लिए अधिसूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश से जारी कर दिया।
पंद्रह वें विधोन सभा चुनाव के लिए नामांकन का काम शुरू हो जायेगा।
तीसरे चरण के तहत भोजपुर के सभी विधान सभा का चुनाव होना हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किये गये हैं।
आरा, पीरो और जगदीशपुर में अलग-अलग व्यवस्था की गयी हैं।
नामांकन केन्द्रों के आसपास बैरिकेडिंग करायी गयी है ताकि अवांछित लोग नामांकन केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सके। निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन के लिए प्रत्याशी सहित पांच होगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी हैं।
नामांकन स्थल से दो मीटर की दूरी पर ही वाहन रोक दिये जायेगे। प्रत्याशी नामांकन केन्द्र तक जाने के लिए सिर्फ तीन वाहन इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vijay Kumar