देश/विदेश
अमेरिका में मोदी शरीफ की द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम नहीं
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के वर्तमान दौरे में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां संवाददाताओं से कहा, अब तक ऐसी किसी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है।
मोदी और शरीफ दोनों ही शहर के प्रतिष्ठित होटल वाल्डोर्फ एस्टोरिया में रूक रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या जानबूझकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास होगा कि दोनों नेताओं के रास्ते न मिलें, स्वरूप ने नकारात्मक जवाब दिया।
उन्होंने कहा, जानबूझकर :रास्ते न मिलें, ऐसा: कोई प्रयास नहीं होगा। अगर वे हाथ मिलाते हैं तो आप देख लेंगे। अगर और कुछ होता है तो आप उसे देखेंगे।
शरीफ कल शाम को न्यूयार्क पहुंचेंगे।
योशिता सिंह, ललित के झा